झूठ बोलने का परिणाम (कहानी)



एक गांव में गडरिया व उसका लड़का रहता था|एक दिन उसके मन में शरारत सूझी उसने गांव वालों को परेशान करने के लिए झूठ- मूठ ही चिल्लाने लगा बचाओ- बचाओ मेरे घर भेड़िया आ गया है| इतना सुनते ही गांव वाले अपने- अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर उसकी सहायता के लिए दौड़ पढ़े पर वहां कोई भेड़िया ना पाकर  वह लोग उस लड़के पर गुस्सा हो गए और वहां से वापस आ गए| एक दिन उस लड़के के घर सच में भेड़िया आ गया और वह चिल्लाया बचाओ- बचाओ भेड़िया आ गया, पर कोई गांव वाला उसकी सहायता के लिए नहीं आया और वह भेड़िया ने उसकी कई भेड़ों को घायल कर दिया तथा उस लड़के को भी घायल कर दिया यह घटना होने के बाद लड़के को समझ में आया कि झूठ बोलने का क्या परिणाम होता है जब सच में मुसीबत आती है तो कोई भी बचाने नहीं आता है|


इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए झूठ पर कोई विश्वास नहीं करता|